नैनीताल: अल्चोना गांव की नदी में फंसे व्यक्ति को SDRF ने बचाया

नैनीताल /भीमताल 06 जुलाई। गुरुवार को जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल से SDRF को सूचना मिली कि थाना भीमताल के अंतर्गत ग्राम अल्चोना में एक व्यक्ति नदी में अचानक पानी बढ़ने से नदी की दो धाराओं के बीच खेत में फंस गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट नैनीताल से सबइंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के साथ SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस व NDRF टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रोप की सहायता से उफनाई नदी से सुरक्षित पार कराया। उक्त व्यक्ति ने बताया गया कि प्रातः वह खेत में काम करने आया हुआ था उस समय नदी में पानी नही था परन्तु कुछ देर बाद नदी में बहुत अधिक पानी आ गया। खेत के दोनों तरफ नदी में जल का अत्यधिक प्रवाह हो रहा था। हालांकि उसके द्वारा नदी को पार करने का प्रयास भी किया गया परन्तु वह सफल नही हो पाया। स्थानीय गांव वालों द्वारा उन्हें देखकर इसकी जानकारी उनके परिजनों व पुलिस को दी गयी। एसडीआरएफ द्वारा बचाये गए व्यक्ति तथा उसके परिजनों द्वारा उसका जीवन सुरक्षित किये जाने हेतु अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

उक्त व्यक्ति का विवरण:-
किशोरी लाल पुत्र श्याम लाल निवासी पांडेछोड़ ग्रामसभा अल्चोना, थाना भीमताल, जनपद नैनीताल, उम्र 48 वर्ष।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *