नैनीताल पुलिस के जवान अमित शरण ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान - MeraUK.com

नैनीताल पुलिस के जवान अमित शरण ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

हल्द्वानी 29 अप्रैल। रक्तदान को महादान व जीवनदान कहा गया है। अगर समय पर जरूरतमंद तक यह मदद मिल जाती है तो किसी भी बीमार की जान बचाई जा सकती है। ऐसा ही वाकया आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला रेनू पत्नी भास्कर सिंह निवासी खटीमा उधम सिंह नगर का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण विपरीत परिस्थितियों में उनका ऑपरेशन करना पड़ा ,ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की तो मृत्यु हो गई, लेकिन समय पर मिली “खाकी वर्दी ” की सहायता ने महिला की जान बचा दी। यह काम किया एसएसपी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त पुलिस कांस्टेबल अमित शरण ने जिन्होंने सूझ बूझ व मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला की जान बचाई।

डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन के दौरान महिला का काफी खून बह गया था, और उसकी जान बचाने को अतिरिक्त रक्त चढ़ाना आवश्यक हो गया था । इस आपातकालीन परिस्थिति में महिला के परिजनों द्वारा अन्यत्र माध्यमों से रक्त का प्रबंध किए जाने की भरसक प्रयास किया गया लेकिन खून का इंतजाम नही हो सका । एसएसपी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त आरक्षी अमित शरण को जब इस संबंध में सूचना मिली तो वे सूचना मिलते ही तत्काल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी पहुंच गए और उन्होंने गर्भवती महिला के लिए रक्तदान किया । समय पर रक्त मिलने से महिला की जान बच गई । नैनीताल पुलिस के इस मानवीय कार्य की स्त्री के परिवारजनों एवं डॉक्टरों द्वारा सराहना की गई एवं नैनीताल पुलिस को धन्यवाद कहा गया। इससे पूर्व भी अमित शरण द्वारा तीन बार रक्तदान किया जा चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *