उत्तराखंड हाईकोर्ट की फटकार, 8 सप्ताह के अंदर नियुक्ति करो लोकायुक्त - MeraUK.com

उत्तराखंड हाईकोर्ट की फटकार, 8 सप्ताह के अंदर नियुक्ति करो लोकायुक्त

नैनीताल 27 जून। नैनीताल हाईकोर्ट ने मंगलवार को लोकायुक्त की नियुक्ति व लोकायुक्त संस्थान को सुचारु रूप से संचालित किए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। सुनवारी के दौरान हाई कोर्ट ने सरकार को आठ सप्ताह के अंदर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद धामी सरकार बैकफुट पर है। भाजपा ने लगभग हर विधानसभा चुनाव के दौरान इस मुद्दे को भुनाया लेकिन अब मामला खुद बीजेपी को उल्टा पड़ गया है। एक चुनावी घोषणापत्र में तो बीजेपी ने यहाँ तक कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो १०० दिन के अंदर लोकायुक्त की नियुक्ति कर दी जाएगी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस मसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

गौरतलब है कि हल्द्वानी गौलापार निवासी रवि शंकर जोशी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार ने अभी तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की, जबकि संस्थान के नाम पर वार्षिक 2 से 3 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। जनहित याचिका में कहा गया कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है लेकिन उत्तराखंड में तमाम घोटाले हो रहे हैं।

जनहित याचिका में यह भी कहा गया कि वर्तमान में राज्य की सभी जांच एजेंसी सरकार के अधीन हैं, जिसका पूरा नियंत्रण राज्य के राजनैतिक नेतृत्व के हाथों में है। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में कोई भी ऐसी जांच एजेंसी नहीं है जिसके पास यह अधिकार हो कि वह बिना शासन की पूर्वानुमति के किसी भी राजपत्रित अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत कर सके। विजिलेंस विभाग भी राज्य पुलिस का ही हिस्सा है, जिसका सम्पूर्ण नियंत्रण पुलिस मुख्यालय, सतर्कता विभाग या मुख्यमंत्री कार्यालय के पास रहता है।

एक पूरी तरह से पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच व्यवस्था राज्य के नागरिकों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यही है कि पूर्व के विधानसभा चुनावों में राजनैतिक दलों द्वारा राज्य में अपनी सरकार बनने पर प्रशासनिक और राजनैतिक भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एक सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति का वादा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *