नैनीताल: जिलाधिकारी का आदेश, जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की जानकारी देना सुनिश्चित करें अधिकारी

नैनीताल 18 सितंबर। नैनीताल जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वंदना ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, भीमताल विधानसभा हेतु मुख्यमंत्री घोषणाओं, माननीय विधायक भीमताल राम सिंह केड़ा द्वारा चिन्हित विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण नियमित करते हुए विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति तथा क्षेत्र भ्रमण की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनता एवं जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु विभागों को निर्देशित किया ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को समय से मिल सके।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि भीमताल विधान सभा के अन्तर्गत सभी मोटर मार्गो की मरम्मत का कार्य अधिकारी समन्वय बनाते हुए करें। साथ ही सड़क में जमा पानी के निकासी व गढ्ढों को भरने का कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहॉ-जहॉ वर्षाकाल के दौरान पानी जमा होने के कारण स्थानीय लोंगो के साथ स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है उन स्थानों में पुलिया बनाकर दुरूस्तकरने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को दिये।

जिलाधिकारी ने भीमताल विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत आ रही विद्युत, मोबाइल नेटवर्क व शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को गम्भीरता से लिया। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में विद्यालयों में अध्यापकों की कमी है उनकों दूर करें साथ ही जिन विद्यालयों में जीर्णोद्वार का कार्य किया जाना है उसकों गम्भीरता से लेते हुए पूरा करें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। बैठक में विधायक भीमताल राम सिंह केड़ा, अपरजिलाधिकारी फिंचा राम, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, विद्युत अधिशासी अभियंता,लोनिवि, पर्यटन,नगर पालिका, ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामप्रधान,ग्रामपंचायत सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *