‘एक साल नई मिसाल’ रामनगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

रामनगर 31 मार्च। धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर (शुुकवार) को रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएनजी राजकीय महाविद्यालय रामनगर में स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं मुुख्य विकास अधिकारी डाॅ संदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इसके उपरांत विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

शिविर मे आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग , पशुपालन विभाग , समाज कल्याण विभाग, बाल विकास, उद्योग, पूर्ति शिक्षाविभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग व आदि विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए जिसमें उपस्थित आम जनमानस को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई।

बिष्ट ने प्रदेश सरकार के ‘एक साल नई मिसाल’की अनेक उपलब्धियों पर शिविर मे उपस्थित आम जनमानस को बधाई देते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार पर जाकर उनकी परेशानियों व समस्या को उनके ही द्वार पर समाधान करना है व आम जनता को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारियो एव समस्याओं से निजात दिलाना है। शिविर में उन्होंने 25 लाख की राशि से निर्मित ग्राम कानियां रामनगर में मिनी स्टेडियम में ड्रेसिंग कक्ष निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई जनउपयोगी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार हर क्षेत्र मे कार्य कर रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे तेजी से विकास कर रहा है । इसके तहत प्रदेश में अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओ को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, प्रदेश मे सख्त नकल विरोधी कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने एक साल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं, तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।

शिविर मे मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को डिक्शनरी किट, महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के पमाण पत्र, देने के साथ ही आदि प्रमाण पत्रों का वितरण एव विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारियों एव कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने कम समय पर जी-20 की तैयारियॉ एव सफल आयोजन पर अथिकारियो कमचारियो को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत श्रीमती रेखा रावत, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, नगर मडल अध्यक्ष मदन जोशी,सासद प्रतिनिधि इन्दर रावत, खंड विकास अधिकारी उमाकांत पन्त, प्राचार्य मोहन चंद पांडे, मनीष अग्रवाल, किशोरी लाल, नरेंद्र चौहान,गणेश रावत, वीरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता ,अधिकारी एवं कर्मचारी व शिविर में आए हजारों की संख्या में आम जनमानस उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *