प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गुरुवार को पहले बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन किये जहाँ उन्होंने देश की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। हवाई मार्ग से बदरीनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी का स्वागत बीकेटीसी ने किया। समिति के वीआईपी गैस्ट हाउस में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अंबानी को साल ओढाकर एवं भगवान नारायण का प्रतीक चिह्न भेंट किया। मुकेश अंबानी ने लगभग आधे घंटे बदरीनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना की।
भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी ने बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना की। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने मुकेश अम्बानी का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ढाई-ढाई करोड़ रुपये दान देने की घोषणा भी की। धनराशि भेंट किये जाने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुकेश अम्बानी का आभार व्यक्त किया।
मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह करीब सात बजे अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की। मुकेश अंबानी इसके बाद केदारनाथ के लिए रवाना हुए।