कुबेर एवं भैरव ग्लेशियर के पास ग्लेशियर टूटने से रास्ता बंद
रुद्रप्रयाग 03 मई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण कुबेर एवं भैरव ग्लेशियर के पास ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु बंद हो गया है। ग्लेशियर टूटने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है । तथा केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को पहले ही पुलिस व प्रशासन द्वारा यात्रियों को जांह है वही सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए थे।
इस बीच बुधवार को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के के साथ रेस्क्यू टीम उपकरणों के के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर पता चल कि चार लोग कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है। एसडीआरएफ टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है ।
एसडीआरएफ द्वारा बचाये गए लोगों ने बताया है कि वे सभी लोग यहां पोर्टर का कार्य करते है व आज लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे कि अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया, और वे वही पर फंस गये।SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर चारों व्यक्तियों को समय रहते बचा लिया गया। बचाये गए सभी लोग नेपाल के निवासी है इनका नाम चंदा बहादुर, शेर बहादुर, हरक बहादुर थापा व राम बहादुर हैं सभी ग्राम – कोतमा मछर, जिला – सुरकेत आँचल करनाली नेपाल के निवासी हैं । एसडीआरएफ की टीम में मुख्य आरक्षी संतोष रावत के साथ महावीर सिंह,तरुण कुमार व आरक्षी राजीव बिष्ट शामिल थे।