लमगड़ा 13 अगस्त। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने व अमर बलिदानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं ।
इसी क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत व चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत थाना क्षेत्र के ग्राम सूरी में आजाद हिन्द फौज के सिपाही रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व0 गोपाल सिंह पुत्र स्व0 मंगल सिंह के सम्मान हेतु उनके घर जाकर उनकी पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी उम्र 90 वर्ष को शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री गोपाल सिंह जी के फोटो ( चित्र) पर पुष्प माला अर्पित कर उनको याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के साथ मिलकर हाथ में माटी (मिट्टी) व बैनर लेकर देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों के सम्मान के लिए सभी को प्रेरित व जागरूक किया गया।