पौड़ी के घण्ड्याल में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 01 घायल व 01 की मौत, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू - MeraUK.com

पौड़ी के घण्ड्याल में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 01 घायल व 01 की मौत, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

सतपुली 07 अक्टूबर।            शुक्रवार को थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि, सिलोगी ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत एक मैक्स वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग 150-200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सतपुली व कोटद्वार से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन मैक्स वाहन संख्या UK07TA 3896 जिसमें 02 लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक व्यक्ति वाहन में से पहले ही छिटक गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एम्स ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया गया था, जबकि अन्य 01 की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर शव तक अपनी पहुँच बनाई व बॉडी बैग में डालकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया, तत्पश्चात उक्त शव को राजस्व पुलिस को सुपर्द किया गया।

घायल व्यक्ति:-

  • अनूप, पुत्र भूपेंद्र रावत, ग्राम करतई

मृतक व्यक्ति :- 

  • विशाल, पुत्र राजेंद्र तड़ियाल, ग्राम बरगढ़ी, रिखणीखाल

रेस्क्यू टीम का विवरण:- 

  • का0 विकास रमोला
  • का0 दीपक नेगी
  • का0 गौतम सिंह
  • पैरा0मे0 अनुज
  • पैरा0मे0 अनूप रावत
  • विमल
  • नरेंद्र सिंह
  • मनदीप सिंह
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *