बागेश्वर में सरकारी स्कूल की छात्राओं पर सवार हुआ ‘भूत-प्रेत’,

बागेश्वर 28 जुलाई । सरकारी स्कूल में अचेत अवस्था और अजीबो-गरीब हरकत करती ये छात्राएं हैं बागेश्वर में एक सरकारी स्कूल की। बताया जा रहा है कि स्कूल की 6 -7 छात्राएं अचानक चिल्लाने और चीखने लगीं उनमे से कुछ तो बेहोश भी हो गई । छात्राओं की यह हालत देखकर स्कूली शिक्षकों और अन्य छात्र डर गए। स्थानीय लोगों का ऐसा विश्वास था कि भूत-बाधा के चलते छात्राओं का ऐसा हाल हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला बुधवार का बताया जा रहा है। बागेश्वर जिले में एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की कुछ छात्राएं अजीब हरकतें करती हुई दिख रही हैं। इन छात्राओं की संख्या 6 से 7 है। इन छात्राओं की हरकतों के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शिक्षकों ने छात्राओं के पैरेंट्स को बुला लिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, छात्राओं में भूत-बाधा का अंदेशा था। इसलिए बाकायदा झाड़ फूक करने वाले को बुलाया गया , वीडियो में वह आदमी बच्चियों पर कुछ फूंकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के अनुसार, छात्राएं चिल्ला रहीं थी और कुछ बड़बड़ा रही थीं। छात्राओं की हरकतों से शिक्षकों और अन्य छात्रों में दहशत फैल गई। इससे पहले अल्मोड़ा के चनौली, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे पड़ोसी जिलों के सरकारी स्कूलों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *