देहरादून ८ मई । चमोली की तोता घाटी से एक दुखद घटना की खबर है , जहां एक मारुति कार खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ की रेसक्यू टीम ब्यासी से घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
एसडीआरएफ टीम इंचार्ज, उप निरीक्षक, नीरज चौहान द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन मारुती इग्निस है,जिसमें ०५ लोग सवार थे, सभी मृतक हैं। टीम द्वारा एक शव को रोड हेड पर लाया गया, शेष ०४ शवों को भी खाई से निकाला जा रहा है।
रेस्क्यू कार्य जारी है। मृतकों में तीन महिलाएं व दो पुरुष बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ये सभी ऋषिकेश से चमोली की ओर जा रहे थे। कार मुख्य मार्ग से लगभग ५०० मीटर नीचे गिरी है।