बीरोंखाल 04 अक्टूबर। अभी – अभी मिली जानकारी के अनुसार बीरोंखाल से रिखणीखाल मार्ग पर स्तिथ सिमणी गांव के नज़दीक एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि, बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। अभी तक 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, बाकी लोगों की खोज जारी है और कुछ लोगों के मारे जाने की संभावना भी है। दुर्घटना शाम लगभग 8:00 बजे की है, जब अंधेरा हो चुका था। धुमाकोट थानाप्रभारी व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और जल्द ही सर्चिंग शुरू ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।