अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने होली पर्व के मध्यनजर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक - MeraUK.com

अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने होली पर्व के मध्यनजर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक

कोटद्वार १६ मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधिओं, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली कोटद्वार परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक, महोदया श्रीमती मनीषा जोशी द्वारा आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

१. आगामी त्यौहार, होली पर्व के दौरान आपसी भाईचारा/सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, कोविड-19 के नियमों का पालन करने एवं होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने व पर्व के दौरान होने वाली समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

२. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें एवं अफवाह पर ध्यान न दे सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें।

३. त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील की गई।

४. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं वाहन चालकों से विशेष अपील की गई कि नशे की हालत में वाहनों को न चलायें, गति पर नियन्त्रण रखें एवं वाहन में ओवर लोडिंग न करें।

५. होली का पर्व आपसी भाईचारे का सन्देश देता है, इससे लोगों को सीख लेनी चाहिये, रंग-गुलाल उड़ाते समय बबाल ना करें, त्यौहार के समय किसी भी प्रकार का नशा कर अनावश्यक हुडदंगबाजी ना करें।

६. होलिका दहन का आयोजन स्थानीय लोगो द्वारा किया जाता है। होलिका दहन के दौरान सभी से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई।

७. गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

उक्त गोष्ठी में उप जिलाधिकारी कोटद्वार, नगर आयुक्त कोटद्वार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात शिव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि शामिल थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *