ग्राम बष्टा में आदमखोर गुलदार को पकड़ने हेतु वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था।
रुद्रप्रयाग 01 अगस्त। रविवार देर रात्रि वन रेंजर द्वारा थाना अगस्त्यमुनि पर सूचना दी गई कि, ग्राम बस्टा के पास पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है व इसे ले जाने हेतु आवश्यक प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा है। रात्रि को ही प्रभारी निरीक्षक, थाना अगस्त्यमुनि, योगेन्द्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में थाने से पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचा गया। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता करने के साथ ही उन्हें समझाकर आज प्रातः काल पिंजरे सहित गुलदार को मौके से वन विभाग की टीम के साथ सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।