देश में बाघों का आंकड़ा पहुंचा 3682
रामनगर 29 जुलाई। केंद्र सरकार ने शनिवार को उत्तराखंड के रामनगर में बाघ गणना के राज्यवार आंकड़े जारी किये । आकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश 785 बाघों के साथ पहले नंबर पर हैं । मध्य प्रदेश ने लगातार दूसरी बार अपना टाइगर स्टेट का दर्जा कायम रखा है। दूसरे स्थान पर कर्नाटक है, जहां 563 बाघ हैं। उत्तराखंड में 560 बाघ मिले हैं।
शनिवार को रामनगर के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वैश्विक बाघ दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय वन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विस्तृत रिपोर्ट जारी की इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद थे। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘मध्य प्रदेश को बधाई! नई बाघ गणना के आंकड़ों में 785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश देश का सबसे अधिक बाघ वाला राज्य बना हुआ है। यह मध्य प्रदेश की बाघों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्थानीय समुदाय की भागीदारी के साथ गहन संरक्षण और निगरानी से ही यह संभव हो सका है।’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है। मैं पूरे प्रदेश की जनता को, वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूं। आइये हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर भावी पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण का पुनः संकल्प लें।’
देश में बाघों का आंकड़ा
2006 -1411
2010 – 1706,
2014 – 2226
, 2018 – 2967
2022 – 3682