आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर लगाए आरोप

देहरादून 21 अगस्त। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रविवार को देहरादून के रायपुर विकासखंड के सरखेत ग्राम सभा के तिमली, भैंसवाढ गाँव,घंटु का सेरा और सेरखी का भ्रमण किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि “देहरादून राजधानी से 5 किलोमीटर दूर आपदा के बाद आपदा प्रबंधन के ये हाल हैं तो राज्य के दूरस्थ इलाकों की कल्पना करना मुश्किल है। ” देहरादून शहर से लगे रायपुर विकास खण्ड और टिहरी सकलाना पट्टी के आपदाग्रस्त गॉवों का भ्रमण करने के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ” जब राजधानी के आस.पास के इलाकों में लोग आपदा से मर रहे थे या बेघर हो रहे थे तब सरकार का आपदा प्रबन्धन तंत्र क्या कर रहा था।

यशपाल आर्य ने देहरादून के रायपुर विकासखंड के सरखेत ग्राम सभा के तिमली, भैंसवाढ गाँव,घंटु का सेरा और सेरखी का भ्रमण किया। सरखेत ग्राम सभा के इन गांवों में 5 लोग और उसके सामने टिहरी के ग्वाड़ गांव में 12 लोग गायब हैं । ग्वाड़ में 2 लोगों के मृत शरीर मिल गए हैं।आपदा प्रभावित इस इलाके में सैकड़ों बीघा जमीने ए सैकड़ों घर और पशु मलबे से समाप्त हो गए हैं देहरादून से लगा ये इलाका नऐ टूरिस्ट डेस्टिनेसन के रुप में विकसित हुआ है आपदा से इसको भी धक्का लगा है तथा भारी क्षति हुई है। श्री आर्य ने आपदाग्रस्त पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के दुख.दर्द को साझा किया और उन्हें हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।

यशपाल आर्य ने मौके पा मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया कि ” अतिशीघ्र इस क्षेत्र की सड़़कों का आवागमन हेतु खोल कर पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें।” क्षेत्र के भ्रमण के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य परसों शुक्रवार रात्रि आयी आपदा में बेघर लोगों से मुलाकात करने माल देवता स्थित स्कूल में गए । नेता प्रतिपक्ष से आपदा में बेघर लोगों ने मांग रखी कि सरकार हमें राशन और आपदा अहेतुक राशि देने के बजाय हमारा सुरक्षित स्थानों में पुनर्वास करे। श्री यशपाल आर्य ने आश्वासन दिया कि वे बेघर पीडितों के दर्द को सरकार तक पंहुचाऐंगे जरुरत पड़ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाऐंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने कहा कि इस क्षेत्र में जनहानि तो हुई ही है लोगों की करोड़ों रुपऐ की खेती, मवेशी, घर सब कुछ समाप्त हो गया है। लोग डरे हुए है भयभीत है। चारों ओर बरबादी और तबाही दिखाई दे रही है। सरकार को चाहिए कि आपदा के मानकों से हटकर लोगों को हुए वास्तविक नुकसान को मुआवजे के रुप में दे।उन्होनें आपदा प्रबन्धन की लचर व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि ” सरकार ने 2013 की आपदा से भी सीख नही लिया है। राजधानी के पास के इलाके में भी बिभागों का ” रिस्पांस पीरियड” नही है। अभी भी सरखेत गांव में बड़ी मशीनें नहीं पंहुची हैं। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि ” मुख्यमंत्री जी को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर इस आपदा ही नहीं बल्कि किसी भी संभावित घटना के लिए तैयारी करनी चाहिए। ” कांग्रेस इन कठिन क्षणों में सरकार को हर संभव मदद करने को तैयार है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, बरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा, कांग्रेस के निवर्तमान मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पैनलिस्ट राजीव महर्षि, सूरत सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनीत डोभाल, प्रधान सरखेत नीलम कोटवाल, पूर्व प्रधान सरखेत विजेंद्र पंवार, संजय कोटवाल, पार्षद अनिल छेत्री, महेंद्र सिंह पंवार, सुरेश नेगी, रायपुर ट्रक यूनियन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारीगण और अन्य राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *