पौड़ी गढ़वाल :ढाईज्यूली पट्टी के बड़ेथ गांव में 5 बर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

आर्यन अपनी तीन बहिनों का इकलौता भाई था

 

चाकीसैण 29 जुलाई। पौड़ी जनपद के ग्रामीण इलाकों में गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी गाँव में गुलदार द्वारा ग्रामीणों पर हमले की घटनाएं सुनाई देती है। ताजा मामला चाकीसेण तहसील के अंतर्गत आने वाले ढाईज्यूली पट्टी के बड़ेथ गांव का है। यहाँ गुरुवार रात करीब 8 बजे गुलदार एक 5 वर्षीय बालक आर्यन रावत को उसके घर के आंगन से उठा ले गया। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।

घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने पूरी रात खोजबीन की लेकिन बालक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सुबह फिर खोजबीन शुरू हुई तो मासूम का शव घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ। बयाता गया है कि आर्यन अपनी तीन बहिनों का इकलौता भाई था। इसकी दर्दनाक मौत से परिजन समेत समस्त ग्रामीण सदमे में हैं। घटना के बाद से समूचे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर यहां पिंजरा लगाने की मांग की है।
डीएफओ पौड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि गुलदार बड़ेथ गांव निवासी आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह को घर से उठा ले गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण के साथ मिलकर आर्यन की खोज की गई। जिसका शव आज सुबह गांव के नजदीक बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को चाकीसैंण अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया है। क्षेत्र में पिंजरा लगाते हुए यहां टीम तैनात की गई है। गुलदार पर नजर रखने के लिए ट्रैपिंग कैमरे भी लगाएं गए हैं। प्रभावित परिवार को नियामानुसार मुआवाजा दिया जाएगा।
वहीं ग्राम प्रधान बड़ेथ विनोद चौहान ने इस घटना में दुख जाहिर करते हुए इसे वन विभाग व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही करार दिया है। प्रियंका रावत ने बताया कि इस क्षेत्र में इन दिनों लगातार गुलदार की दहशत देखने को मिल रही थी। इसके बाद भी वन विभाग द्वारा कोई भी रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाए गए। वहीँ बिजली ना होने के कारण रात को गांव में अंधेरा पसरा था जिसका लाभ उठाकर गुलदार बच्चे को घर से उठा ले गया। उन्होंने कहा कि वे वन विभाग से मांग करते हैं कि वन विभाग अति शीघ्र नरभक्षी गुलदार को मारने के आदेश जारी करें। उन्होंने जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *