लक्ष्मणझूला 12 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गए हैं । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुँवर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्रद्धानन्द सेमवाल मय पुलिस टीम द्वारा न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी द्वारा जारी वाद संख्या 2/2022, धारा-376 (डी)/120 (बी) भा0द0वि0 एवं ¾,17/8 पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त तस्लीम पुत्र युसूफ अली, निवासी-ग्राम-कुनाव, थाना लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर द्वारा सोमवार को भीमगोड़ा बैराज निकट मंदिर चीला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये जाने के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
अभियुक्त तस्लीम पुत्र युसूफ अली, निवासी-ग्राम-कुनाव, थाना लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है तथा उसके खिलाफ
धारा 376 (डी)/120 (बी) व 3/4,17/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक श्रद्धानन्द सेमवाल व आरक्षी मेजर सिंह शामिल थे।