लक्ष्मणझूला पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार - MeraUK.com

लक्ष्मणझूला पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

लक्ष्मणझूला 15 मई। लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक एफआईआर की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को अभियुक्त अजय चौहान उर्फ अज्जू को एकलव्य एडवेंचर कैंप थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को गट्टूघाट, निवासी मनोज सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, थाना लक्ष्मणझूला, ने एफआईआर में अपने कैंप कर्मचारी यशपाल नेगी ( 22 ) की अभियुक्त द्वारा मारपीट कर हत्या करने के संबंध में थाना लक्ष्मणझूला प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी ।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0-18/2022, धारा- 302/307/34/504 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही मारपीट/हत्या की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम का गठन किया । गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त अजय चौहान उर्फ अज्जू को रविवार सुबह 6.55 बजे एकलव्य एडवेंचर कैंप थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय चौहान उर्फ अज्जू (40 ) पुत्र ओम प्रकाश चौहान, निवासी -91 चांदपुरी कॉलोनी अंबाला कैंट, हरियाणा, हाल निवासी एकलव्य एडवेंचर कैंप, थाना लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल का बताया गया है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत- के साथ आरक्षी रोहित कुमार- लक्ष्मणझूला शामिल थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *