लमगड़ा पुलिस ने ऑल्टो कार से बरामद की अबैध शराब, ड्राइवर गिरफ्तार

कार से शराब की होम डिलीवरी करने वाला तस्कर चढ़ा लमगड़ा पुलिस के हत्थे

 

अल्मोड़ा 12 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रचिता जुयाल द्वारा समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में शनिवार रात को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम बमनसुयाल के पास बिना नंबर प्लेट की ऑल्टो कार को चैक करने पर चालक चंदन सनवाल निवासी ग्राम बमनसुयाल, लमगडा के कब्जे से 06 बोतल व 48 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब तथा शराब बेचकर अर्जित रुपये 2500 बरामद होने पर अभियुक्त चंदन सनवाल को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑल्टो कार को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि अभियुक्त शराब के सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा शराब खरीद कर एकत्र कर अपनी कार से गाँवो में ले जाकर लोगों को अधिक दामों में बेचता है तथा घर-घर शराब की होम डिलीवरी भी देकर मुनाफा कमाता है, चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। गिरफ्तार अभियुक्त चंदन सनवाल पुत्र गिरीश चन्द्र सनवाल निवासी ग्राम बमनसुयाल, थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में हेड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा,व गोविन्द जोशी, थाना लमगड़ा शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *