शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों से ही पुलिस ने कराई गंगा घाटों के किनारे पड़े कूड़े की साफ सफाई
लक्ष्मणझूला 12 जून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेश पर समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को धार्मिक पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला, संतोष कुँवर के नेतृत्व में गंगा के किनारे स्थित घाटों तथा चैकिंग पॉइन्ट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गश्त व चैकिंग कर निगरानी की जा रही है।
शानिवार को पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस ने राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की। तत्पश्चात शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों से ही गंगा की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से गंगा घाटों के किनारे पड़े कूड़े की साफ सफाई करायी गयी। जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा विशेष अभियान लगातार जारी है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पत्ता :-
- हिमांशु(उम्र १९ वर्ष), पुत्र दिवाकर, निवासी शामली, थाना शामली जनपद शामली, उत्तर प्रदेश
- एलन (उम्र २१ वर्ष),पुत्र मैथ्यू, निवासी ग्राम शामली, थाना शामली जनपद शामली, उत्तर प्रदेश
- अभिषेक (उम्र २१ वर्ष),पुत्र मुकेश, निवासी शामली, थाना शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश
- आशीष (उम्र २२ वर्ष), पुत्र रामकुमार, निवासी शामली, थाना शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश
- मोहित कुमार (उम्र २४ वर्ष), पुत्र नरेश कुमार, निवासी नूरपुर, थाना सदर, पानीपत, हरियाणा
- सोमबीर (उम्र २६ वर्ष), पुत्र धनवीर, निवासी नूरपुर, थाना सदर, पानीपत, हरियाणा
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर, आरक्षी बीरेंद्र कुमार, फायर मैन चालक दीपक, आरक्षी जल पुलिस अनुराग व गोताखोर भवानंद शामिल थे।