कोटद्वार 09 जुलाई। शनिवार शाम चार बजे कोटद्वार से ग्राम ऐता के लिए निकली एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर UK07 , TB 6995 है, ऐता पहुंचने से पहले ही आमसौड़ व दुर्गा देवी के मध्य असुंतलित होकर नदी में गिर गई है। उस समय कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद पुलिस की सहायत से उन्हें सड़क मार्ग तक लाया गया , जिसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सायालय कोटद्वार भेज दिया गया है।
घायलों में गोपाल (28 ) पुत्र गम बहादुर , पूजा (19 )पत्नी विनोद ,विनोद (21 ) पुत्र मनोज , मुस्कान(16 )पुत्री अस्त बहादुर हैं।