खनन माफिया के खिलाफ अब तक की गई करवाई में अब तक 25 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज
कोटद्वार 26 नवंबर। अवैध खनन के खिलाफ पौड़ी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा इलाके में अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया सीज किया गया है । पुलिस ने इस साल जनवरी से अब तक अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 25 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है। उनके खिलाफ कानूनी करवाई उपजिलाधिकारी कोटद्वार को सौपी गई है ।