कोटद्वार 05 अगस्त। कोटद्वार पुलिस ने दो महीने पहले कोटद्वार में दर्ज चन्द्रपकाश पुत्र स्व0 उदयराम, निवासी के-प्राइड मॉल, तडियाल चौक, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की प्रथम सूचना रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रंजीत रंजन ठाकुर को शनिवार के दिन दिल्ली के सागरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कोटद्वार निवासी चंद्रप्रकाश से पालिसी रिन्यूअल के नाम पर ₹ 1 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी की थी । प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-117/2023, धारा-420/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के आदेश दिए जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ने आरोपी के Paytm व अन्य बैंकों की डिटेल व मोबाइल नम्बरों की गहनता से जाँच की , जांच पड़ताल के बाद ठोस सबूतों के आधार पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी रंजीत रंजन ठाकुर को दिल्ली के सागरपुर गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है । अभियुक्त के सभी बैंक खातों को नियमानुसार फ्रीज करने की कार्यवाही की गयी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त रंजीत रंजन ठाकुर (39) पुत्र रामसागर ठाकुर, निवासी-ग्राम व पोस्ट फुलहर, थाना-हरलाकी, जिला-मधुबनी बिहार, हॉल निवासी- RZ-79 मोहन ब्लाक, गली नम्बर-05, थाना-सागरपुर, साउथ-वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है। ।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला के साथ अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा,मुख्य आरक्षी लवकेश शामिल थे।