कोटद्वार। बिगत बर्ष अक्टूबर माह में कोटद्वार निवासी राजकुमार ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मैक्स लाईफ इश्योरेन्स पॉलसी में जमा रु0 1,48,390/- को, फर्जी कागजात लगाकर निकाल दिया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-49/2022, धारा-420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन के सुपुर्द की गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण हेतु निर्देश दिए गया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह व उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त राजकुमार (उम्र-37 वर्ष) पुत्र नानूराम, निवासी-17/258 इन्द्रा कैम्प कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली को नियमानुसार उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जिसके बाद अदालत ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कि जा रही है। अभियुक्त का नाम राजकुमार (37 ) पुत्र नानूराम, निवासी-17/258 इन्द्रा कैम्प कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली बताया गया है ।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन-कोतवाली कोटद्वार के अलावा महिला उपनिरीक्षक दीपा मल्ल-कोटद्वार,आरक्षी अबिद अली-सीआईयू,व आरक्षी अमरजीत-सीआईयू शामिल थे।