कोटद्वार 01 मई। कोटद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहीम चलाते हुए रविवार को चैकिंग के दौरान दो अलग अलग जगहों से विपिन कुमार को 42 बोतल अवैध शराब के साथ उसके मीट की दुकान ल्वाली बाजार से एवं अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 15 बोतल (60 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बेलाडाट चौराहा, घराट मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिए गया है। इस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली कोटद्वार व पौड़ी में अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
अभियुक्त:विपिन कुमार (25) पुत्र पुरूषोत्तम, निवासी- ग्राम-तमलाग पट्टी गगवाडस्यूं,जनपद पौडी व नरेन्द्र सिंह (42) पुत्र भारत सिंह, निवासी-लालपुर थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी के निवासी हैं उनके खिलाफ मु0अ0स0-17/2023, धारा-60 आबकारी अधिनियम व . मु0अ0स0-88/23, धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 हेमकान्त सेमवाल के साथ अ0उ0नि0 बचन सिह राणा, हेड कांस्टेबल दिनेश नेगी,मनोज कुमार व आरक्षी सुरेश शाह शामिल थे।