कोटद्वार 16 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर “नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान” चलाने एवं नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त दनिश खान व नवाजिश को 10 पेटी WHITE & BLUE WHISKEY और ROYAL STAG अवैध शराब के साथ कौडिया पुल कोटद्वार के पास से मय वाहन संख्या-UK09 A-3300 के गिरफ्तार किया है ।
इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
अभियुक्त दानिश खान पुत्र अनिश खान निवासी-ग्राम ग्रास्टन गंज, नियर ईदगाह मस्जिद कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, व नवाजिश पुत्र सरफराज निवासी-गंगादत्त जोशी मार्ग, भाईजी वाली गली कोटद्वार के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन के अलावा आरक्षी चन्द्रपाल,आरक्षी कुलदीप,आरक्षी दीपक कुमार,आरक्षी सुंनीत कुमार व आरक्षी आबिद शामिल थे।