कोटद्वार 30 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त महावीर को 51 पव्वे 8 PM SPECIAL अवैध शराब के साथ बाल भारती स्कूल से लगभाग 50 मीटर चिल्लरखाल रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
भियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।अभियुक्त महावीर सिंह (47) पुत्र हरिया सिंह, निवासी-शिवराजपुर, मोटढांग, थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में आरक्षी विमल कुमार-कोटद्वार व होमगार्ड के पवनदीप शामिल थे।