कोटद्वार पुलिस ने 4.5 ग्राम स्मैक के साथ 1 को किया गिरफ्तार - MeraUK.com

कोटद्वार पुलिस ने 4.5 ग्राम स्मैक के साथ 1 को किया गिरफ्तार

कोटद्वार 6 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेश दिए गये हैं। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान शनिवार को अभियुक्त जावेद पुत्र अनीश को फायर स्टेशन ग्रांस्टनगंज कोटद्वार के पास से 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जो कोटद्वार के भिन्न-भिन्न स्थानों कोटद्वार आदि क्षैत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी के कार्य में सक्रिय रहता है।

इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया ह। इस बीच पुलिस अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। अभियुक्त जावेद पुत्र अनीश निवासी-लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, उम्र-23 वर्ष, जनपद पौडी गढवाल का रहने वाला है। कोटद्वार पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 मेहराजजुद्दीन के अलावा आरक्षी कुलदीप व आरक्षी आकाश मीणा शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *