रुद्रप्रयाग 01 मई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज सुबह से ही जनपद रुद्रप्रयाग के हर क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, साथ ही केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में निरन्तर बर्फवारी हो रही है। श्री केदारनाथ धाम तक पहुंच चुके श्रद्धालुओं को कम से कम दिकत्तों का सामना करना पड़े इसके लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओं के सुरक्षा प्रबन्धन के साथ ही उनकी सेवा व मौसम के अनुरूप मार्गदर्शन करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस नोडल अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत एवं पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा विवेक कुमार के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल द्वारा धाम तक पहुंच चुके श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराते हुए सुगम दर्शन कराये जा रहे हैं। असहाय व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है। सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद सम्भव हो सके तो वापस जाने की सलाह दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त जो श्रद्धालु केदारनाथ धाम में रुकना चाह रहे हैं, उन्हें समय रहते स्वयं के रुकने की व्यवस्था करने की हिदायत दी जा रही है। समय से धाम तक पहुंंच चुके व दर्शन प्राप्त कर चुके श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया जा रहा है कि, वे जहां तक सम्भव हो सके, वापस जाकर यात्रा के निचले पड़ावों पर रुक सकते हैं।
मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप लगातार हो रही बर्फवारी के चलते केदारनाथ धाम पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपनी होटल या कमरों की बुकिंग कन्फर्म होने पर ही केदारनाथ में रुकने का प्लान करें, अन्यथा की दशा में अपने यात्रा प्लान को कुछ पीछे भी किया जा सकता है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 02 दिनों में भी मौसम का ऑरेंज अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को प्लान करके ही यहां पर आयें। बच्चों व बुजर्गों का विशेष ध्यान रखा जाये, अपने साथ गर्म कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने, बरसाती, छाता, जरूरी दवाईयां इत्यादि साथ लेकर अवश्य चलें।