हैली कम्पनियों के कर्मियों के साथ अन्याय बर्दास्त नही : शैलारानी
रुद्रप्रयाग 12 जून। रुद्रप्रयाग की विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ के लिए संचालित हैली सेवाओं की मनमानी को लेकर पर्यटन सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि, केदारनाथ धाम के लिए संचालित हो रही हैली कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ हो रही नाइंसाफी पर चेतवानी दी है की कंपनियों का यह रवया किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव पर्यटन को पत्र लिखकर तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
विधायक रावत ने कहा कि, हैली कम्पनिया स्थानीय लोगों की जमीन से हेली सेवाएं चला रहे है और बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन उन्हीं स्थानीय लोगों को कम्पनी ने नौकरी तो दी है मगर नामात्र का मानदेय दिया जा रहा है, कर्मचारियों का बीमा तक भी नहीं किया गया है। ओवर टाइम कार्य कराया जा रहा है लेकिन उसका भी कोई पैसा नही दिया जा रहा है, नयुक्ति पत्र, पहचान पत्र और यूनिफार्म भी उपलब्ध नही कराई गयी है, इससे साफ है नियमों और मानको को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा, जो किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव को तत्काल कड़ी कार्यवाही के लिए कहा की कर्मचारियों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए।