देहरादून 23 अप्रैल। केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की , इस दौरान उन्होंने केदारनाथ यात्रा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण व यात्रा के सफल संचालन हेतु विस्तृत वार्ता की। मुख्यमंत्री ने शैला रानी रावत द्वारा उनके सामने रखी गई बातों को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर सहमति जताई। शैला रानी ने कहा कि जल्द ही आज की महत्वपूर्ण वार्ता के परिणाम यात्रा में धरातल पर दिखेंगे।
केदारनाथ विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ने भी अपनी समस्याओं ने निराकरण हेतु प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया, जल्द ही आपकी मांगों पर भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।