नई दिल्ली 27 अक्टूबर। केदारनाथ उपचुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनोज रावत के नाम पर मुहर लगाई। इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है।
इस बीच केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए पांंचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं , लेकिन अभी किसी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया है। अब तक 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं । गत मंगलवार से केदारनाथ उप चुनाव के लिए निशुल्क नामांकन पत्र वितरण शुरू हो गया था। पांचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।