लक्ष्मणझूला 08 जुलाई। शनिवार को श्री नीलकंठ कावड़ यात्रा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वानप्रस्थ घाट पर एक कावड़िये को गंगा स्नान के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ गया,और वह अचेत होकर गंगा में डूबने लगा व बहने लगा, तभी घाट पर मौजूद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम की नजर उसपर पडी , उन्होंने तुरंत रेस्क्यू करते हुए कावड़िये को सकुशल बचा लिया । पौड़ी पुलिस ने सभी शिव भक्तों से अपील की है कि चिन्हित घाटों पर चैन पकड़ कर ही स्नान करें। गंगा नदी के तेज बहाव में जाने से बचें।