काठगोदाम पुलिस ने चैकिंग के दौरान बरामद की 25 पेटी देशी शराब , दो गिरफ्तार

हल्द्वानी/ नैनीताल 15 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अराजक तत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों/अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि की रोकथाम हेतु एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पर गुलाबघाटी काठगोदाम में कार सं0- UK-04B-3228 में 02 व्यक्तियों को 25 गुलाब मार्का देशी शराब की पेटियों में (कुल-60 बोतल व 960 पव्वे) अवैध गुलाब मार्का देशी शराब बरामद की। पुलिस ने कार में सवार दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में उनके खिलाफ 60/72 आवकारी अधि0 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है , पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि वे स्वंतन्त्रता दिवस के दौरान शराब की दुकाने बन्द होने पर अच्छा मुनाफ़ा कमाने हेतु तस्करी करने हेतु शराब को ले जा रहे थे ।

अभियुक्त नरेंद्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गौलापार थाना काठगोदाम का रहने वाला है जबकि दूसरा अभियुक्त जीवन पुत्र बचे सिंह निवासी खैरना थाना भवाली जिला नैनीताल.का निवासी है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम( प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम) के अलावा कांस्टेबल संजय साहनी,प्रमोद कुमार,चिन्टू कुमार व कांस्टेबल रामानन्द सागर शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *