काठगोदाम: 16 सितम्बर। गुरुवार को आपदा कण्ट्रोल रूम नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ को अवगत कराया गया कि काठगोदाम के पास विगत 13 सितम्बर से एक व्यक्ति पनचक्की नाले में गिरकर लापता हुआ है, स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर खोजबीन की गई लेकिन उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही लग पाया। जिसके उपरांत लापता व्यक्ति की सर्चिंग हेतु SDRF टीम से सहायता चाही गयी।उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी जितेन्द्र गिरी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा देर रात्रि तक संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया।
शुक्रवार को 16 सितम्बर को प्रातः पुनः SDRF रेस्क्यू टीम गहन सर्चिंग में जुट गई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान नाले में डूबे व्यक्ति का शव ढूंढ निकाला, जिसके उपरांत शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक का नाम संतोष बहुगुणा (42 )निवासी काठगोदाम, जनपद नैनीताल है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी जितेन्द्र गिरी,महेंद्र सिंह,प्रदीप मेहता,प्रकाश मेहता,सुरेंद्र कुमार व चालक चालक आनंद कुमार शामिल थे।