देहरादून /अल्मोडा़। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ज्योति शाह मिश्रा ने नैन्सी कान्वेंट स्कूल ज्योलीकोट, नैनीताल, की नर्सिंग की छात्राओं के साथ प्रबंधनतंत्र द्वारा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किये जाने को गंभीरता से लिया है। इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल को त्वरित कार्यवाही कर अवगतकरायें जाने हेतु पत्र लिखा है, तथा पत्र की प्रति राज्य महिला आयोग देहरादून को भी भेजी है।