देहरादून 10 जनवरी। जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ टीमें मौके पर हैं । एसडीआरएफ टीमों द्वारा सेनानायक, SDRF के नेतृत्व में अन्य इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भूधंसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थापित किया जा रहा है। मंगलवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ टीमें बनाकर 09 ब्लॉक में क्षतिग्रस्त हो रही इमारतों/मकानों/अन्य भवनों को चिन्हित करने में सहयोग करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर रह रहे लोगों को भी अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार आज दिनाँक 10 जनवरी 2023 को प्रातः वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से श्री मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक SDRF के नेतृत्व में SDRF का एक दल मय आवश्यक उपकरणों के जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस, जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए निरन्तर प्रयासरत है।