एसटीएफ व रामनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया 60 किलोग्राम गांजा

रामनगर १५ मार्च।  रामनगर पुलिस व एसटीएफ की टीम को सोमवार को जबरदस्त सफलता मिली, जब सीओ एसटीएफ डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा सूचना के आधार पर सोमवार को एसटीएफ टीम द्वारा थाना रामनगर की पुलिस टीम के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही के दौरान सीतावनी रोड रामनगर वन विभाग के बैरियर के पास से २ गांजा तस्करों के पास से करीब 60 किलो ग्राम गांजा एक कार में परिवहन/तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा 08/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान संज्ञान में आया कि तस्करों द्वारा पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी गांजा की खेप पौड़ी गढ़वाल से नैनीताल जनपद को सप्लाई कर चुके है।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त गणेश अधिकारी के खिलाफ पूर्व में थाना चौखुटिया व भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के २ मुकदमें दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से अभियुक्त के पास से पहली बार में 11 किलो ग्राम गांजा व दूसरी बार में 52 किलोग्राम गांजा बरामद हुए थे। दूसरे अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों से गांजा तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि वे पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण और रसिया महादेव क्षेत्रों से गांजा खरीदकर नैनीताल, ऊधम सिंह नगर जनपदों में बेचते हैं। ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क के खुलासे में एसटीएफ के तैनात आरक्षी रियाज अख्तर की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- गणेश अधिकारी, पुत्र धनसिंह, निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, पोस्ट चिल्किया, रामनगर, जनपद नैनीताल।
2- दलवीर सिंह, पुत्र खुशाल सिंह, निवासी सुंगरिया थाना, थैलीसैण, जनपद पौड़ी गढवाल।

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण
59 किलो 125 ग्राम नाजायज गांजा व एक वाहन कार सं० DL3CAE 6011 व एक मोटर साईकिल सुजुकी सिक्सर संख्या – UK19-3627

एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड टीम में
1-निरीक्षक एम पी सिंह
2-उप निरीक्षक श्री ब्रजभूषण गुरुरानी
3- एचसीपी प्रकाश भगत
4- आरक्षी रियाज अख्तर
5- आरक्षी मनमोहन सिंह
6- आरक्षी संजय
7- आरक्षी प्रमोद रौतेला
8- आरक्षी नवीन कुमार
9- आरक्षी राजेन्द्र सिंह महरा

थाना रामनगर पुलिस टीम में
1-उपनिरीक्षक मनोज नयाल (प्रभारी चौकी गर्जिया)
2- आरक्षी अनिल कुमार
3- आरक्षी रविन्द्र कुमार
4- आरक्षी हेमन्त सिंह
5- आरक्षी संजय सिंह थाना रामनगर सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *