उत्तराखंड जनता पार्टी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन कार्यक्रम

अल्मोड़ा / देहरादून। उत्तराखंड जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के जाने-माने कवियों और शायरों के द्वारा होली मिलन के संबंध में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों एवं ग़ज़लों को गाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चंद चौहान द्वारा की गई, तथा इनके साथ मंच पर उत्तराखंड प्रदेश सचिव अनूप सिंह राणा, कवित्री डोली डबराल, मशहूर शायर सैयद जान अहमद खान, कवि शिव मोहन उपस्थित रहे तथा मंच का संचालन मशहूर शायर रईस अहमद फिगार ने किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोग देहरादून जिला अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह, नेता ब्रह्मपाल, शंकर प्रसाद शर्मा, चंद्रकांत तोमर, सुनील साहिल, नदीम बरनी, बदरुद्दीन जिया, राही नहटोरी, शादाब मशहदी, उर्मिला सिंह, महेंद्र प्रकाशी, मोहन गोडबोल, साहिल आदि ने कलाम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *