भारतीय स्टार्टअप एस्ट्रोसेज ने एआई की दुनिया में की नयी क्रांति, Kundli AI लांच

नई दिल्ली 31 जनवरी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में चीन की कंपनी डीपसीक के तूफान के बीच भारतीय स्टार्टअप एस्ट्रोसेज एआई ने ज्योतिष की दुनिया में नयी क्रांति का आगाज़ कर दिया है। एस्ट्रोसेज एआई ने ‘कुंडली एआई’ को लॉन्च किया है, जिसके जरिए ना केवल ज्योतिषी बल्कि ज्योतिष में दिलचस्पी रखने वाला हर व्यक्ति जन्म कुंडली की जटिलताओं को आसानी से समझ सकता है और उसके हर पहलू के बारे में गहराई से जान सकता है। एस्ट्रोसेज के संस्थापक पुनीत पांडे कहते हैं, “मैं सरल भाषा में कहूं तो कुंडली अब खुद बोलेगी। कुंडली एआई के जरिए यूजर्स खुद कुंडली से सवाल कर सकते हैं, और कुंडली उनके सवालों का जवाब देगी। मसलन, अगर आप कहते हैं कि मेरी राशि क्या है तो कुंडली ये बताएगी। अगर आप कहते हैं कि मेरी मंगल की दशा कैसी है या मेरी कुंडली में मंगल ग्रह किन किन भावों को देख रहा है या क्या वास्तव में मेरी कुंडली में कालसर्प योग है, तो ये सब जवाब कुंडली खुद देगी।”

डीपसीक का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल जिस तरह दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है,  उसी तरह कुंडली एआई भी ज्योतिष के क्षेत्र में बन सकता है क्योंकि ज्योतिष और एआई के समागम से बने कुंडली एआई में ज्योतिष की दशा और दिशा बदलने की क्षमता है। भारत में ज्योतिष में दिलचस्पी रखने वाले करोड़ों लोग हैं, लेकिन ज्योतिष को एक दुरुह विषय माना जाता है और ज्योतिष की सही समझ बहुत ज्यादा लोगों को नहीं है। लेकिन, ज्योतिष ज्ञान के लोकतांत्रिकरण की दिशा में अहम पहल करते हुए एस्ट्रोसेज एआई ने नया नवाचार करते हुए कुंडली एआई को बनाया है ताकि ज्योतिष ज्ञान कुछ ही लोगों तक सीमित नहीं रहे।

एस्ट्रोलॉजर्स एआई की सफलता के बाद, जो पहले ही 3 करोड़ (30 मिलियन) से ज्यादा लोगों के सवालों के जवाब देने में कामयाब रहा है, अब एस्ट्रोसेज एआई का नया फ़ीचर कुंडली एआई लोगों को रोचक तरीके से अष्टकवर्ग, षोडशवर्ग, लाल किताब या केपी सिस्टम से लेकर हमारे जीवन पर पड़ने वाले ग्रहों के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताएगा। आप इस तरह के सवाल पूछकर जैसे कि मेरी कुंडली को मंगल कैसे प्रभावित करते हैं? या “ मेरी कुंडली के अनुसार ट्रेडिंग के लिए कौन सा समय अच्छा है? या “ कुंडली के बारहवें भाव के उप-स्वामी मेरे निवेश को कैसे प्रभावित करते हैं?” का तुरंत जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह ज्योतिष और लोगों के बीच की दूरी को कम करने में सहायक साबित होगा।

“एस्ट्रोसेज एआई के संस्थापक पुनीत पांडे का कहना है कि “एस्ट्रोसेज अपने प्रयासों और तकनीक के इस्तेमाल से ज्योतिष को बेहतर बनाने में हमेशा से सबसे आगे रहा है।”  कुंडली एआई की सहायता से अब हम अपने 11 लाख (1.1 मिलियन) एक्टिव यूज़र्स के साथ देश भर के ज्योतिषियों को कुंडली को जानने-समझने और इससे बात करके अपने संदेहों को दूर करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य वर्ष 2027 तक 50 करोड़+ (500 मिलियन) डाउनलोड प्राप्त करना है, और कुंडली एआई ज्योतिष को बेहतर और आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

एस्ट्रोसेज एआई को साल 2001 में जब लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अब तक यह एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के रूप में विकसित हुआ है जहां आप विशेषज्ञ ज्योतिषियों के साथ लाइव कंसल्टेशन, ज्योतिष में एआई द्वारा मार्गदर्शन और ऑटोमेटेड ज्योतिषीय रिपोर्ट आदि प्राप्त कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज एआई प्रतिदिन एक मिलियन से ज्यादा लोगों को तेज़ी से बदल रही इस दुनिया में अपनी किस्मत के बारे में जानने और जीवन को बेहतर बनाने में सहायता करता है।

एस्ट्रोसेज एआई के सह-संस्थापक प्रतीक पांडे का कहना है कि “हमने 10 साल से ज्यादा  समय ज्योतिष को लेकर अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने में बिताया है। कुंडली एआई, कुंडली को समझने की दिशा में एक नए युग का प्रतिनिधित्व करता है, जो आपको कुंडली के बारे में और ग्रहों की दशा एवं स्थिति आपके जीवन को किस तरह प्रभावित करती है, आदि को गहराई से जानने में आपकी सहायता करता है।”

एस्ट्रोसेज एआई के बारे में:

कुंडली एआई के माध्यम से हमारा उद्देश्य हर इंसान को उच्च स्तर का ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्रदान करना है जिससे व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ सही फैसले ले सकें। हमारा मानना है कि ज्योतिष सुख-समृद्धि और ख़ुशियों की कुंजी है और कुंडली एआई वह ज़रिया है जो संसार में परिवर्तन लेकर आने का काम करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *