अहमदाबाद 14 अक्टूबर। अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में भारत ने अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी 86 रनों की बल्लेबाज़ी और श्रेयस अय्यर के ५३ रनों की नॉटआउट पारी के बल पर भारतीय टीम ने 192 रन के टारगेट को 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया। मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए। 5 भारतीय गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। 192 के टारगेट का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत की। रोहित ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 6 सिक्स और 6 चौके लगाए। शुभमन गिल (16 रन) और विराट कोहली (16) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस ने टिककर बल्लेबाजी की।
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार अर्धशतक से चूक गए वे 49 रन पर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील छह, मोहम्मद नवाज चार, इफ्तिखार अहमद चार, शादाख खान दो और हारिस रऊफ दो रन बनाकर आउट हो गए।