देहरादून 13 जुलाई। उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना के मध्यनजर 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वहीं, 16 को रविवार का अवकाश है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में भारी से अतिभारी बारिश की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।