विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय स्वावस्थ्य मिशन ने आयोजित की जागरूकता गोष्ठी

रुद्रप्रयाग 01 दिसंबर।         विश्व एड्स दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता गोष्ठियों में एड्स को खत्म करने की लड़ाई में एकजुट प्रयासों पर जोर दिया गया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में रिया व आशुतोष अव्वल रहे, जबकि भाषण प्रतियोगिता में विक्रांत ने बाज़ी मारी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया व प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य चिकित्सा डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने कहा कि, एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता हेतु हर वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने एचआईवी एड्स के कारण व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि, एड्स को खत्म करने की लड़ाई में पेश आ रही बाधाओं को जागरूकता के जरिए ही समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विक्रांत चौधरी ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय व हिमानी फस्वार्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रेडक्रास समन्वयक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. हरिओम शरण, डा. सीताराम आदि ने विचार व्यक्त किए। जखोली विकास खंड के अंतर्गत जीआईसी रामाश्रम में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में आशुतोष रावला ने प्रथम, रोहिनी ने द्वितीय व नन्दनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जीजीआईसी रूद्रप्रयाग में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, बेबो ने द्वितीय व भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रमों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीएस गुसाईं, प्रधानाचार्य ममता रावत, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. शाकिब हुसैन, डीपीसी मुकेश बगवाडी, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, काउंसलर आईसीटीसी काउंसलर आरती, अंजना भंट्ट, सतीश नौटियाल, हरीश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *