पौड़ी के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के खिलाफ हरीश रावत का धरना शुरू

पौड़ी /देहरादून 22 अगस्त। विगत दिन पौड़ी के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस वीडियों में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी अपनी पद की गरिमा को भुलाकर कांग्रेस महासचिव नितिन बिष्ट के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिलाउपाध्यक्ष नितिन बिष्ट को धक्का देते हुए एसडीएम नजर आ रहे है, इस दौरान उनकी भाषा भी अमर्यादित दिखाई दी।

मामले ने अब तूल पकड़ लिया है । देहरादून में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क में उपवास पर बैठ गए।उपवास से पहले मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि एसडीएम एक लोकसेवक है। उससे इस प्रकार के आचरण की अपेक्षा नहीं जाती।

नितिन बिष्ट प्रमाणपत्र को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर ही एसडीएम के पास गए थे। समस्या को हल करने के बजाय उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस प्रकार का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त न किया जाएगा। सरकार तत्काल एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई कर बेलगाम नौकरशाही को कड़ा संदेश दे। यदि ऐसा न किया गया तो कांग्रेस विरोध जारी रखेगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *