हल्द्वानी 06 अप्रैल। हल्द्वानी पुलिस को गुरुवार के दिन बड़ी सफलता मिली जब उसने इलाके में स्थित तिकोनिया के पास मैकेनिक रोड वन विभाग गेट पर एक कार से 15 पेटी शराब और 480 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जिले में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को चैकिंग अभियान चलाने व तस्करों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
इसी क्रम में विजय मेहता प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी ने पुलिस की एक टीम गठित की, टीम ने गुरुवार को तिकोनिया के पास मैकेनिक रोड वन विभाग गेट के पास थाना हल्द्वानी क्षेत्र में आई 10 कार यू0के0- 05बी-4444 में एक व्यक्ति द्वारा तस्करी के लिए छिपाकर लाई जा रही अवैध शराब बरामद की । पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने में मु0अ0सं0-192/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त के ने बताया है कि वह अवैध शराब को वर्तमान में शराब की दुकानों के ठेकों नवीनीकरण हो रहा है। अलग- अलग दुकानों से अतिरिक्त स्टॉक को सस्ते दामों में खरीद कर बाद ऊंचे दामों में हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी मांग होने के कारण इसकी सप्लाई करते है जिससे अच्छा मुनाफा मिल जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश कोरंगा (33 )पुत्र बहादुर सिंह निवासी- झावेड़ा, पो0 फरसाली, कपकोट हाल निवासी- मेन चौराहा भवाली का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में विजय मेहता प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी के अलावा उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, भोटिया पड़ाव,एएसआई कृष्ण कुमार चौकी राजपुरा,कांस्टेबल सुरेश देवडी चौकी राजपुरा, कांस्टेबल प्रकाश बडाल चौकी भोटिया पड़ाव व कांस्टेबल जगत सिंह चौकी राजपुरा शामिल थे।