हल्द्वानी 29 फरवरी। गुरुवार को हल्द्वानी में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल अशोक कुमार पांडे तथा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप/नगर आयुक्त, हल्द्वानी विशाल मिश्रा की संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव रथ का उद्घाटन किया । चुनाव रथ को 101 वर्षीय महिला मतदाता मजीदान निवासी लाइन नंबर 5 आजाद नगर, हल्द्वानी द्वारा फ्लैग ऑफ कर मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव रथ को रवाना किया गया।
मतदाता मजीदन के द्वारा नए एवं भावी मतदाताओं से वोट देने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता रथ में गीतों के माध्यम से होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते जनपद नैनीताल के गांव-गांव और शहर-शहर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। जनपद नैनीताल के जिला आइकॉन मोहनचंद जोशी तथा सुप्रसिद्ध गायिका गुंजन जोशी के अतिरिक्त बाल कलाकार प्रणव कांडपाल तथा प्रशांत जोशी के द्वारा गाय गए गीत के माध्यम से चुनाव रथ से जन-जन को वृहद स्तर पर मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
नोडल अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जनपद की जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है हमारे माध्यम से स्कूल-कॉलेजों, इवेंट्स, प्रतियोगिता आदि अन्य माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। हमारा विशेष प्रयास है कि इस बार पूर्व की अपेक्षा अधिक मतदान हो। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़कर मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वीप मोनिका चौहान, और डॉक्टर सुरेश भट्ट, स्वीप नैनीताल से डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय, सहायक समन्वयक स्वीप गौरी कांडपाल आदि उपस्थित रहे।