66 मौतों की बाद भी नहीं जागा है उत्तराखंड : शर्म करो
अल्मोड़ा 29 नवंबर। अल्मोड़ा के भौंरा क्षेत्र से गुलदार का एक वीडियो सामने आया है। जहां सोमवार की शाम को पाइपलाइन ठीक कर रहे तीन लोगों पर गुलदार अचानक झपट पड़ा। हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक का इलाज चल रहा है जबकि दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार सोमवार देर शाम भौंरा निवासी बचुली देवी, पुष्पा देवी और उनका 28 वर्षीय बेटा सुमित गांव में ही पाइपलाइन ठीक कर रहे थे, तभी अचानक उन पर गुलदार ने हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने के कारण तेंदुआ वहां से भाग गया लेकिन तब तक वह तीनों को घायल कर चुका था। घायल तीनों लोगों के स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले गए। जहां से बचुली देवी और सुमित कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वन विभाग से पिछले 5 -6 माह से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नही सूनी । ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त रोष है।
प्रदेश में पिछले तीन साल के दौरान 66 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार है कि चेतना ही नही चाहती। BHAURA दूसरी तरफ देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र में जानकारी दी गई है कि बर्ष 2020 से अब तक गुलदारों के हमलों में प्रदेश के 66 लोगों को अपनी जान गवानी पडी है।