रामरतन सिह पवांर
जखोली 25 अप्रैल । विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कपणियां में माँ भगवती का पांच दिवसीय थल्लू मेला शुरु हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण यह मेला विगत वर्ष नहीं हुआ था। सोमवार को विधि विदान से ग्राम देवता घण्डियाल,नागराजा व मगरौं देवी की डोलियों को पारम्परिक वाद्य यंत्रो व पश्वागणों को देवी भगवती के नृत्य स्थल तक जयकारों की गूँज के साथ लाया गया। देवी भगवती के नृत्य स्थल पर देव डोलियों ने पश्वाओं के साथ नृत्य कर दूर दराज से आये श्रद्वालुओं व भक्तगणों को अपना आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर मां भगवती देवी रावल राघव सिंह नेगी,घण्डियाल देवता रावल पंकज सिंह,नागराजा देवता रावल प्रेम सिंह,लुल्ली माता रावल सूर्जन सिंह,मगरौं देवी रावल श्यामदेई देवी,नृसिंह देवता रावल पुष्कर सिंह,सिद्दवा देवता रावल भगवान,नगदेव रावल भगवान सिंह,उम्मेद सिंह,पूर्व प्रधान महावीर सिंह,आनन्द सिंह,धनपाल,प्रमोद,पुष्कर सिंह,विजय सिंह,बीरेन्द्र सिंह,अंकित सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु व भक्तगण मौजूद थे।