एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप के दौरान गोलकीपर को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत - MeraUK.com

एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप के दौरान गोलकीपर को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

देहरादून 24 जून। देहरादून में चल रहे 40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप के दौरान ओडिशा के खिलाड़ी तैंजीन टोकदेन का खेलते-खेलते अचानक दिल का दाैरा पड़ने से निधन हो गया। तैंजीन कई सालों से फुटबाल खेल रहे थे वे अपनी टीम के लिए गोल कीपिंग करते थे। 44 वर्षीय तैंजीन की गोल कीपिंग की बदाैलत टीम ने चार मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

सोमवार को क्लेमिंगटवन के तिब्बती स्कूल के मैदान में सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गेंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच लीग मुकाबला खेला गया। इसी दौरान ओडिशा की टीम के गोल कीपर तैंजीन टोकदेन ने सीने में दर्द की शिकायत बताई।

इसके बाद उन्हें मैदान में ही ऑक्सीजन लगाई गई, लेकिन दर्द बढ़ता गया। जिसके चलते उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तैंजीन की मौत की खबर सुन मैदान में शोक की लहर दौड़ गई। खिलाड़ियों ने मैदान से ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *